good job
स्वच्छ भारत सुदंर भारत सेवा शिविर
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नेहरु एंव लक्ष्मीबाई ग्रुप, जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में दिनांक 06.05.2018 को *_सामुदायिक विकास परियोजना_* के तहत *स्वच्छ भारत सुदंर भारत सेवा शिविर* का आयोजन स्थानीय क्षेत्र बरेली कैंट में किया गया।
शिविर में कैन्टोनमेंट बोर्ड, बरेली कैंट की अनुमति से वीरागंना चौक स्थित लक्ष्मीबाई जी व शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर जी की मूर्ति की साफ सफाई की गई।
इसके पश्चात सदस्यों द्वारा रैली निकालकर कैंट वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में स्काउट और गाइड सदस्यों द्वारा धोपेश्वर नाथ मंदिर में भी साफ सफाई की व दैनिक सेवा कार्यो में अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में कुल 50 स्काउट, गाइड, रोवर एंव रेजंर्स द्वारा प्रतिभाग किया व कार्यक्रम को दीपिका त्रिपाठी सयुंक्त जिला सचिव के दिशा-निर्देशन में नेहरु स्काउट ग्रुप के स्काउट मास्टर रमेश चन्द्र उपाध्याय व लक्ष्मीबाई ग्रुप की गाइडर प्रीति वर्मा द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।