well done
Safety Seal Program
आज हमलोगो ने सेफ्टी सेल प्रोग्राम में भाग लिया ! इसमें हमलोगों को सीफ्टी सेल ऑफिसर आर.डी.पंडित सर और मुकेश सर ने रोवर्स को साथ ले जाने को कहा ! हमलोगों को सर कटिहार से राधिकापुर ट्रेन के जरिये ले जाया गया और वहां पे जहाँ मानव रहित रेल फाटक है वहां पर लोगो को मानव रहित रेल फाटक के बारे में समझाने को कहा गया और हमलोगों ने लोगो को मानव रहित रेल फाटक के बारे में लोगो से कहाँ इस रेल फाटक को पार करने से पहले दाए बाए देख कर ही फाटक को पार करे और ट्रेन नहीं दिखाई देने पर हि फाटक को पार करे! अगर ट्रेन पार कर रही है तो अपने वाहन को 20 मी. पहले रोक दे! और हमलोगों ने लोगो के बिच परचा भी बाटे इस तरह से हमलोगों ने लोगो को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया उसके बाद हमलोगों ने वापस को कटिहार को आये फिर कुछ देर के बाद हमलोगों ने राधिका पुर के लिए ट्रेन पकरे और फिर हमलोगों ने वंहा पर लोगो को सीफ्टी की जानकारी दी ! हमारे साथ 05 रोवर्स और 02 रेलवे सीफ्टी ऑफिसर थे !
You should not see this