कोरोना जागरूकता
विश्व स्कार्फ दिवस के मोके पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 1 से 7 अगस्त 2020 तक पूरा सप्ताह विविधता पूर्वक जनजाग्रति गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है।
इस सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता जनचेतना एवं कोरोना रोकथाम के लिए किस प्रकार अलग अलग रूप से मुहिम चला सकते हैं के लिए स्काउट गाइड को टास्क देकर राष्ट्रीय स्तरीय वेबसाइट और भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली को हेश टेक करके गतिविधियां अपलोड करनी है ।
आज 2 अगस्त को जिला मुख्यालय बांसवाड़ा द्वारा वेबिनार के माध्यम से 6 ग्रुप बनाये गए उन ग्रुप्स ने कोरोना रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर *कोरोना से बचे थीम पर* रंगोली बनाई गई
Project Period
Started On
Sunday, August 2, 2020
Ended OnSunday, August 2, 2020
Nombre de participants
24
Heures de service
120
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Adults in Scouting
Diversity and Inclusion
Safe from Harm