Doing a good turn nice-nice
हरिपुर कॉलेज के शौचालयों की सफाई - प्रोजेक्ट "सफाई-I"
14 अगस्त 2014 को हरिपुर महाविद्यालय के रोवर्स व् रेंजर्स ने अपने कॉलेज के शौचालयों की सफाई की I यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हरिपुर महाविद्यालय में सफाई कर्मचारी का पद वर्षों से रिक्त पड़ा है जिसके कारण शौचालयों की हालत बहुत ही खराब थी और कुछ TOILETS पूरी तरह से बंद हो चुके थे I महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स ने स्वयं कॉलेज के शौचालयों को साफ़ करने का अभियान चलाया और इस प्रोजेक्ट का नाम "सफाई-I" रखा I इस दिन सम्पुरण यूनिट ने ग्रुप लीडर डा० पी० पी० कायस्था, रोवर लीडर ज्योति चरन तथा रेंजर लीडर कविता कटोच के साथ मिल कर महाविद्यालय के सभी टॉयलेट्स को साफ़ किया और सबसे महत्त्वपूर्ण 4 बंद पड़े शौचालयों को रोवर पवन कुमार, विवेक शर्मा, देवराज ठाकुर,लेखराज ठाकुर आदि ने दिनभर की कढ़ी मेहनत से खोला I कॉलेज इन जैसे रोवर्स पर फक्र करता है I ( फोटो में आप देख सकते हैं कि ये रोवर्स टॉयलेट की गन्दगी को कितने मेहनत से निकाल रहे हैं और इसे चमका रहे हैं)
You should not see this
Commentaires
- Connectez-vous ou inscrivez-vous pour publier un commentaire