big hend to. tham
Food distribution camp to Flood affected people's
हमारे कटिहार जिला में अचानक से बाढ़ आ गयी। तो हमलोगों ने crew mitting की जिसमे सारे teacher ओर रोवर्स ने भाग लिया । हमलोग ने metting में ये फैसला हुआ कि ग्रामीण ओर शहरी छेत्र में जिस तरह बाढ़ आई है तो इसमें हमलोगों बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की सोचा कि किस तरह से मदद दिया जा सके। हमलोगों ने निणय लिया कि बाढ़ पीड़ित जहां कोई साधन नही है वहां उनलोगों को food, water, medicine दिया जाए। ओर हमलोगों ने सबसे पहले कटिहार रेलवे स्टेशन पे जो बाढ़ पीड़ित थे उन्हें हमलोगों ने खाना खिलाया। ओर फिर अगले दिन हि हमलोगों ने कटिहार के ग्रामीण छेत्र जो सोनेली के गाँव मे गए वहां हमलोगों ने बाढ़ पीड़ित को खाना वाटे गए । वो लोग कई दिनों से भूखे थे वो लोग कह रहे थे कि यंहा कोईअब तक कोई नही आया आपलोग पहले आये साहब । ओर उनलोगों ने हमलोगों का बहुत बहुत धन्यवाद किया और हमलोगों को उनको कहना देने में बहुत खुशी हो रही थी। फिर उडजे बाद हमलोगों ने वापस अपने स्काउट hut आ गए हमलोगों के साथ 15 rovers ओर 5 unit leader थे । वहां से आने के बाद हमलोगों ने इसी तरह से 24 aug तक नए नए जगह पे बाढ़ पीड़ितों के मदद पहुचाये। हमलोग ने 24 aug को कटिहार के मनिहारी के गांव में गये वहाँ तो लोगो बीच जाना काफी मुश्किल हो रहा था क्यों कि रास्ते पूरी तरह से पानी मे डूब चुके थे । तो फिर हमलोगों ने S.D.R F(state disaster relief force bihar) जो वहाँ पे काय जार रही थी हमलोगों ने उनसे boat के जरिये गांव तक पहुचाने की मदद मांगी तो उन लोगो के साथ हमलोगों ने बोटो जे जरिये बाढ़ पीड़ित तक खाना पहुचाये। इस तरह हमलोगों ने मनिहारी के छोटी टेलदंगा, बड़ी टेलदंगा, नीम, हरदलोगी गांव में जाकर मदद किये।फिर हमलोगों ने वापस आकर S.D.R F को धन्यवाद दिया ओर फिर हमलोग अपने scout hut आ गए और इसतरह से हमलोग ने बाढ़ पीड़ितों को मदद की।
You should not see this